CG News : बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सोमवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रहे एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम इलाके का सर्वेक्षण कर रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में जोरदार विस्फोट हुआ।
CG News : इस धमाके में एक STF जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप में लाया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर के हायर सेंटर भेजा गया।
CG News : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने पुष्टि की कि घायल जवान की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और अधिक तेज कर दिया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






