
CG News: चमेदा जंगल में नक्सलियों की साजिश नाकाम, डीआरजी ने बरामद किए 10 कुकर बम और विस्फोटक सामग्री
CG News: धमतरी। जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस की डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। ग्राम चमेदा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा डंप की गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देश और एसडीओपी नगरी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया।
CG News: मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई
सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम ने चमेदा जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू किया। पुलिस को जानकारी थी कि नक्सली वहां विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे हैं। सर्चिंग के दौरान 10 कुकर, तीन 15 लीटर के टीन के डिब्बे और दो नीले प्लास्टिक ड्रम बरामद किए गए। इनका उपयोग आईईडी और कुकर बम बनाने में किया जाता है।
CG News: पहले भी बरामद हो चुके हैं बम
यह दूसरी बार है जब चमेदा जंगल से नक्सलियों की विस्फोटक सामग्री मिली है। दो सप्ताह पहले भी इसी स्थान से कुकर बम, पाइप बम और टिफिन बम बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल किया गया था।
CG News: लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में डीआरजी और अन्य सुरक्षा बलों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। बरामद सामग्री को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि नक्सलियों के अन्य ठिकानों का भी खुलासा हो सके।