
CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के जुलुम गांव के पास एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। 17 वर्षीय नाबालिक लड़की कुमारी प्रिया साहू का शव जुलुम नाले में तैरता हुआ पाया गया। मृतका की पहचान ग्राम भुरकुनी, थाना अभनपुर निवासी प्रिया साहू, 17 वर्ष के रूप में हुई है।
CG News : जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त 2025 की दोपहर करीब 12.30 बजे प्रिया साहू अपने घर से बर्तन लेकर गांव के तालाब-नाले की ओर गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन 30 अगस्त को सुबह जुलुम नाले में उसका शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुजगहन थाना पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
CG News : मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता पुरन लाल साहू की शिकायत पर मर्ग के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।