
CG News: बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल से फिर लगेगा मंत्री जनदर्शन, 5 मंत्री सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं, जानें पहले दिन कौन रहेंगे मौजूद
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ‘सहयोग केंद्र’ शुरू करने जा रही है। करीब 1 साल बाद सोमवार 06 अक्टूबर से सहयोग केंद्र का संचालन होगा, जनदर्शन का पंजीयन दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा। जहां पहले दिन प्रदेश के राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा दोपहर 2 से 5 बजे तक समस्याएं सुनेंगे।
CG News: बता दें कि, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को महत्व देने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही थी। इसी दिशा में पिछले साल ‘सहयोग केंद्र’ की शुरुआत की गई थी। इस दौरान रोजाना एक मंत्री केंद्र में बैठकर कार्यकर्ताओं से संवाद करते थे और छोटी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया जाता था।
CG News: कौन मंत्री किस दिन लगाएगा जनदर्शन, यह है शेड्यूल
सोमवार को टंकराम वर्मा दोपहर 2 से 5 बजे तक समस्याएं सुनेंगे। मंगलवार को स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, बुधवार को वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और शुक्रवार को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पंजीयन दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा।