
CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आयुष विंग में पदस्थ एक सीनियर डॉक्टर ए.के. मिश्रा पर ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ और जबरदस्ती जांच करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CG News : बता दें कि घटना शनिवार दोपहर की है जब ट्रेनी डॉक्टर किसी कार्य से डॉ. मिश्रा के कक्ष में पहुंची थी। उस समय कमरे में एक अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद था। ट्रेनी डॉक्टर ने बताया कि डॉक्टर मिश्रा ने उसे पास बुलाकर कहा, “तुम ठीक नहीं लग रही हो, मैं चेकअप कर देता हूं।” जब पीड़िता ने इनकार किया, तो डॉक्टर ने जबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और शारीरिक छेड़छाड़ की।
CG News : घबराई हुई ट्रेनी किसी तरह वहां से बाहर निकली और सीधे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के.के. सहारे को घटना की लिखित शिकायत दी। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी, जो अगले दिन कोरबा पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत महिला से छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर जांच टीम गठित की। एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि जांच में दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
CG News : वहीं, डीन डॉ. सहारे ने कहा कि मामले की आंतरिक निवारण समिति से जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है।