
CG News
CG News : अंबिकापुर। शहर की प्रथम नागरिक और मेयर मंजूषा भगत के फेसबुक अकाउंट को हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर ने मेयर के अकाउंट से उनके परिचितों को मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर मांगने शुरू किए, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ। मंजूषा भगत ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच में जुट गई है।
CG News : मेयर मंजूषा भगत ने बताया कि मंगलवार को दफ्तर पहुंचने के बाद उनके पास परिचितों के फोन आने शुरू हुए, जिन्होंने पूछा कि आप मेरा नंबर क्यों मांग रही हैं, जबकि आपके पास मेरा नंबर पहले से है। इस पर मंजूषा ने अपने फेसबुक अकाउंट की जांच की और पाया कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है। हैकर ने उनके अकाउंट से कई लोगों को मैसेज भेजे, जिसमें कुछ ने नंबर मांगे, कुछ ने हाल-चाल पूछा और कुछ ने आपत्तिजनक बातें भी कीं।
CG News : मंजूषा भगत ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा, जब शहर की प्रथम नागरिक के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ भी यह खतरा मंडरा सकता है। उन्होंने लोगों से साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की और सुझाव दिया कि अगर किसी को फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना नहीं आता, तो उसे इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
CG News : महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपना फेसबुक अकाउंट खुद संचालित करती हैं और इसका उपयोग शहर की समस्याओं को उठाने और लोगों से जुड़ने के लिए करती हैं। उन्होंने कहा, महिला होने के नाते कई बार गलत मैसेज का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन मेरा उद्देश्य केवल नगर की सेवा करना और समस्याओं को सामने लाना है। पुलिस ने मंजूषा भगत की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हैकर की तलाश में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.