CG News : रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह की चार दिन की पुलिस रिमांड में बड़े खुलासों का सिलसिला शुरू हो गया है। रिमांड के पहले दिन कड़ी पूछताछ के दौरान मयंक ने रायपुर और झारखंड में फायरिंग कराने, कारोबारियों से रंगदारी मांगने और मीडिया को धमकी भरे ई-मेल भेजने जैसी वारदातों में अपनी भूमिका स्वीकार की है।
CG News : 10 लाख में मिला था फायरिंग का ठेका-
पुलिस सूत्रों के अनुसार मयंक सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने उसे 10 लाख रुपये में फायरिंग का ठेका दिया था। इसी सौदे के तहत पंजाब के पेशेवर शूटरों के जरिए झारखंड की कंपनी साइट और रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग करवाई गई। रंगदारी और लेवी नहीं देने पर इन वारदातों को अंजाम दिया गया।
CG News : एक करोड़ से ज्यादा की रंगदारी की डिमांड-
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मयंक सिंह ने पत्र, कॉल और मैसेज के जरिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक वह उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों में खौफ पैदा कर रकम वसूलने का काम करता था। पैसे नहीं मिलने पर फायरिंग और धमकी को हथियार बनाया जाता था।
CG News : मीडिया को धमकी भरे ई-मेल की भी जिम्मेदारी कबूली-
मयंक ने 16 जून 2024 को छत्तीसगढ़ की मीडिया को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल की जिम्मेदारी भी स्वीकार की है। उस ई-मेल में कारोबारियों और उनके परिवारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।
CG News : वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं सीधे पूछताछ-
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। एडिशनल एसपी (क्राइम) और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी लगातार मयंक से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि हथियार सप्लाई, शूटर नेटवर्क और लॉरेंस बिश्नोई-अमन साव गैंग से जुड़े कई अहम राज सामने आएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






