
CG News: फर्नीचर दुकान में भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक...
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। दुकान में गद्दे और फर्नीचर का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई।
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
पुलिस कर रही जांच
तखतपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।