
CG News : रायपुर। जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने महाशिवरात्रि की रात पीड़िता को डरा-धमकाकर उसकी अस्मत लूटी। इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता सात माह की गर्भवती हो गई और उसके शारीरिक बदलाव परिजनों के सामने आए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG News : बता दें कि घटना ग्राम हसदा नंबर 02 की है, जहां रहने वाला 22 वर्षीय शादीशुदा युवक राधेलाल यादव ने नाबालिग लड़की को निशाना बनाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महाशिवरात्रि की रात लड़की को डराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़िता ने इस घटना को सात महीने तक छिपाए रखा। जब परिजनों ने उसके पेट में असामान्य बदलाव देखे और पूछताछ की, तब पीड़िता ने पूरी घटना का खुलासा किया। परिजनों ने तुरंत गोबरा नवापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
CG News : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी राधेलाल को हिरासत में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता को उचित सहायता और सुरक्षा प्रदान की जा रही है।