
CG News
CG News : दुर्ग: जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक रेलवे हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय विष्णु यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह 7:45 बजे हुई।
CG News : जानकारी के अनुसार, मृतक विष्णु यादव, जो विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था, मजदूरी के लिए टिफिन लेकर घर से निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह मोबाइल पर गाना सुन रहा था और उसके कानों में इयरफोन लगे थे। इसी कारण उसे ट्रेन के आने का कोई अंदाजा नहीं हुआ।
CG News : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया, और उसका शव रेलवे लाइन पर बिखर गया। हादसे के बाद मौके पर टिफिन, मोबाइल और चार्जर केबल रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले।
CG News : स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटे थे और परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता था। इस आकस्मिक और दर्दनाक घटना से परिवार सदमे में है।