
CG News : धमतरी। जिले में नक्सलियों की एक बड़ी योजना को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया है। नगरी थाना क्षेत्र के फरसिया–चंदनबाहरा मार्ग पर सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो वजन का शक्तिशाली कमांड टिफिन आईईडी बम बरामद किया। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर ही बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
CG News : बता दें कि एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और बीडीएस की संयुक्त टीम क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर जवानों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और जांच में पता चला कि वह आईईडी बम था।
CG News : अनुमान है कि नक्सलियों ने इसे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया था। बीडीएस टीम ने सतर्कता बरतते हुए नियंत्रित विस्फोट की प्रक्रिया के जरिए बम को निष्क्रिय किया। एसपी परिहार ने बताया कि यदि यह बम फटता, तो आसपास के इलाके में बड़ा नुकसान हो सकता था।