
CG News : कोंडागांव। जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमेर में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस सनसनीखेज घटना से गांव में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान संतलाल और कांति के रूप में हुई है।
CG News : दोनों बालिग थे और गांव में उनके बीच प्रेम संबंध होने की चर्चा थी। दोनों के शव ग्राम आलमेर में संतलाल के घर के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। सुबह ग्रामीणों ने इस भयावह दृश्य को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेजा गया।
CG News : प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों ने एक ही साड़ी का उपयोग कर पेड़ की शाखा पर फांसी लगाई। उरंदाबेड़ा थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके।