
CG News
CG News : गरियाबंद। जिले में विधवा महिलाओं के साथ पेंशन और उपादान राशि दिलाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में शिक्षा विभाग के दो लिपिकों – मजहर खान (फिंगेश्वर बीईओ कार्यालय) और खोरबहारा ध्रुव (बोरिद हाईस्कूल) को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ फिंगेश्वर और छुरा थानों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
CG News : शिकायत पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई विधवा महिलाओं की शिकायत और भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा को दी गई रिपोर्ट के आधार पर हुई। जांच में पाया गया कि इन अधिकारियों ने पेंशन फाइल आगे बढ़ाने और उपादान राशि दिलाने के नाम पर विशाखा बाई और देशों बाई से क्रमश: 2.80 लाख और 2 लाख रुपये की अवैध वसूली की।
CG News : बेटे की मौत और चौंकाने वाला खुलासा
पतोरा निवासी विशाखा बाई के मामले ने पूरे जिले को झकझोर दिया। उन्होंने बताया कि खोरबहारा ध्रुव ने एनपीए खाते से रकम निकालने के लिए एक चेक मांगा, लेकिन राशि को अक्षरों में न लिखने का फायदा उठाकर 2.80 लाख रुपये निकाल लिए। दुर्भाग्यवश, इसी दौरान उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन पैसों की कमी के चलते उसका इलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई। पीड़िता का कहना है कि पति और बेटे को खोने के बाद भी विभाग ने कोई मदद नहीं की।
CG News : दूसरी पीड़िता भी बनी ठगी का शिकार
अकलवारा निवासी देशों बाई ने बताया कि मजहर खान ने खोरबहारा ध्रुव के जरिए उनसे 2 लाख रुपये रिश्वत में लिए, फिर भी उन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं मिला। दोनों मामलों में जब शिक्षा विभाग से सहायता की गुहार लगाई गई तो विभाग ने मामले को टालने की कोशिश की।
CG News : शिक्षा विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में
मामले की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि फिंगेश्वर बीईओ को पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने केवल मजहर खान का स्थानांतरण कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। विभाग की इस लापरवाही ने उसकी संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG News : पुलिस की तत्परता
SP निखिल राखेचा के निर्देश पर फिंगेश्वर और छुरा थानों की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे रिश्वत की रकम और संबंधित दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।