
CG News
CG News : महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा विकास खंड के छोटे से गांव खैरटखुर्द में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और पूर्व माध्यमिक शाला ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया।
CG News : कुमारी गीता ओगरे की स्वर्णिम उपलब्धि
कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) की छात्रा कुमारी गीता ओगरे, पिता श्री गनेशु राम ओगरे, ने क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उनका चयन 25वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे महासमुंद जिले के लिए गर्व का विषय है।
CG News : अन्य छात्रों का शानदार प्रदर्शन
कक्षा 7वीं की छात्रा देवकुमारी ने लॉन्ग जंप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि कक्षा 8वीं के छात्र हुमेश चतुर्वेदी ने डिस्कस थ्रो (तवा फेंक) में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इन तीनों छात्रों की मेहनत ने खैरटखुर्द को राज्य स्तर पर नई पहचान दी।
CG News : शिक्षकों और प्राचार्य की सराहना
विद्यालय के शिक्षक भगत दास ने बताया, “सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे छात्रों ने अनुशासन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है।” प्राचार्य पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा, “यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हम गीता और अन्य छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
कोच बसंत कुमार मांघी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। उन्होंने छात्रों के अनुशासन और समर्पण को उनकी सफलता का आधार बताया।
CG News : विद्यालय परिवार का उत्साह
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, जिनमें पुरुषोत्तम चंद्राकर (प्राचार्य), ईश्वर लाल पाड़े, हेमनाथ रात्रे, उदय सिंह ध्रुवा, तनुजा चंद्राकर, जागेश्वरी देवांगन, बसंत कुमार मांघी, खुगेश्वर साहू, सीमा पांडे, श्रद्धा पांडे, मोहिंदर पांडे, यमुना ध्रुव, ललिता कमार, प्रीति चंद्रवंशी, मेघ राज साहू, परमेश्वर सबर, और समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने तीनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यालय परिवार ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों की मेहनत हमारी शान है, उनकी सफलता हमारी पहचान है।”