
CG News : बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्कूल में दूषित पानी पीने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए हैं, जबकि सातवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
CG News : स्थानीय लोगों और अभिभावकों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। उनका आरोप है कि बीमारी फैलने की सूचना मिलने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप बैठे रहे, न तो पानी की जांच कराई गई और न ही स्कूल परिसर में किसी तरह की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
CG News : जानकारी के मुताबिक, लगभग एक महीने से छात्रों में पीलिया के लक्षण दिख रहे थे, लेकिन विभागीय अमला सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति में लगा रहा। अब हालत यह है कि कई बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं और अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
CG News : इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रायमुनि यादव ने कहा कि उन्हें हाल ही में पदभार मिला है और वे सोमवार को स्वयं स्कूल जाकर जांच करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि स्कूल के पेयजल स्रोत की तुरंत जांच कराई जाए और बीमार छात्रों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।