CG News
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG News
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी और जनहितकारी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले ने विद्युत अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की है। पिछले दो वर्षों में जिले को पावर हब के रूप में विकसित किया गया है, जिससे बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण प्रणाली में नई मजबूती आई है। इसके परिणामस्वरूप शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
CG News : राज्य सरकार ने हर्राडांड में प्रदेश का पांचवां 400/220 केवी उच्च क्षमता वाला विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने को स्वीकृति दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। यह उपकेंद्र न केवल जशपुर बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
CG News : इसके अलावा, फरसाबहार और झिक्की-बगीचा में 132/33 केवी उपकेंद्रों की स्थापना को भी मंजूरी दी गई है। वहीं सलिहाटोली, विपतपुर, भगोरा, समडमा, मैनी, पालीडीह, खुटेरा और चेटवा में 33/11 केवी सब-स्टेशन के निर्माण हेतु करोड़ों रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
CG News : जिले के कुनकुरी विकासखंड में मुख्यमंत्री की पहल पर मिनी डिपो स्टोर स्थापित किया गया है, जिससे खराब या जले हुए ट्रांसफार्मरों के प्रतिस्थापन के लिए दूरस्थ भंडारों पर निर्भरता समाप्त हो गई है। इससे समय और लागत की बचत हो रही है तथा विद्युत आपूर्ति जल्दी बहाल हो रही है।
CG News : प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए कुनकुरी में वृत्त कार्यालय, संभागीय कार्यालय, एसटीएम संभागीय कार्यालय, सतर्कता संभागीय कार्यालय, वितरण भंडार और उप-संभागीय कार्यालय स्थापित किए गए हैं। इन कार्यालयों से निगरानी, रखरखाव और उपभोक्ता सेवाओं में सुधार हुआ है।
CG News : जिले में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की लो वोल्टेज समस्या को हल करने के लिए 117 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों और लघु उद्योगों को भी स्थिर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिल रहा है।
CG News : जशपुरवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विद्युत ढांचे में सुधार और नई परियोजनाओं ने न केवल बिजली व्यवस्था को मजबूत किया है, बल्कि कृषि, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में विकास को नई गति दी है। यह पहल जशपुर को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाते हुए राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

