
धर्मांतरण रोकने सक्रिय हुई जगन्नाथ सेना, विधायक पुरंदर मिश्रा ने पैर धोकर 4 महिलाओं की कराई घर वापसी
CG News: रायपुर। मानव तस्करी और धर्मांतरण के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से केरल की दो ननों की गिरफ्तारी के बाद रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की जगन्नाथ सेना ने रविवार को धर्मांतरण कर चुकी 4 महिलाओं का पैर धोकर, शॉल-श्रीफल भेंटकर हिन्दू धर्म में वापसी कराई। पुरंदर मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ सेना हर रविवार को सुबह 9 से 11 बजे धर्म विरोध कार्य रोकने का काम करेगी।
CG News: महिलाओं की घर वापसी कराने से पहले भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कुंदरापारा से मधुपिल्लै चौक तक पद यात्रा कर धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि उड़िया बस्तियों में धर्मांतरण की सूचना के बाद जगन्नाथ सेना के गठन का फैसला लिया। धर्मांतरण के मामले सामने आने पर शासन–प्रशासन को इसकी सूचना देंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि राजधानी से शुरू होते हुए जगन्नाथ सेना अब गांव तक जाएगी।