
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून को हुए नक्सली IED ब्लास्ट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुंजे की घटना की जांच अब स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) करेगी। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जांच के लिए SIA के पुलिस अधीक्षक (SP) की अगुवाई में 6 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है। डीजीपी अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच दल को विशेष निर्देश दिए हैं, और जल्द ही यह टीम सुकमा के कोंटा पहुंचकर घटना की तहकीकात शुरू करेगी।
घटना का विवरण-
9 जून को सुकमा के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक (SDOP) भानुप्रताप चंद्राकर, थाना प्रभारी सोनल गवला और अन्य जवानों के साथ कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास पैदल गश्त पर थे। यह गश्त नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की एक घटना की जांच के लिए शुरू की गई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED विस्फोट किया, जिसमें ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायल जवानों में भानुप्रताप चंद्राकर और सोनल गवला शामिल थे। सभी को कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश राव ने दम तोड़ दिया। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट किया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।