
CG News
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जल्द इंटरनेशनल कार्गो सुविधा शुरू होगी, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों की उपज वैश्विक बाजार तक पहुंचेगी और उनकी आय में उल्लेखनीय इजाफा होगा।
CG News : सीएम साय ने इस मौके पर चंद्रहास चंद्राकर को बीज निगम और सुरेश कुमार चंद्रवंशी को कृषक कल्याण परिषद का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों किसान पृष्ठभूमि से हैं और किसानों की जरूरतों को अच्छे से समझते हैं। इनके नेतृत्व में दोनों संस्थान किसानों के हित में बेहतर काम करेंगे।
CG News : किसानों का कल्याण प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेती अर्थव्यवस्था का आधार है। बीज निगम की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर उत्तम बीज मिलें, ताकि खेत लहलहाएं। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए कई कदम उठा रही है। पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड और पूर्व CM रमन सिंह ने शून्य ब्याज पर ऋण जैसी योजनाएं शुरू कीं, जिनका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है।
CG News : ऑर्गेनिक खेती और सौर सुजला पर जोर
CM ने किसानों से कम पानी वाली फसलों जैसे मिलेट्स और मक्का उगाने, साथ ही ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने सौर सुजला योजना को पुनर्जनन की घोषणा की, जिसके तहत सोलर पंप पर अनुदान मिलेगा। इसके अलावा, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन को अपनाकर आय बढ़ाने की सलाह दी।
CG News : आवास योजना में बड़ी राहत
सीएम ने बताया कि आवास प्लस-प्लस योजना का सर्वे जारी है। अब 5 एकड़ असिंचित, ढाई एकड़ सिंचित भूमि, मोटरसाइकिल और 15 हजार मासिक आय वालों को भी PM आवास योजना का लाभ मिलेगा। पिछली सरकार ने 18 लाख गरीबों को आवास से वंचित किया था, लेकिन उनकी सरकार ने पहले दिन ही 18 लाख आवास स्वीकृत किए। केंद्र से 14 लाख आवास की राशि मिल चुकी है और 3.5 लाख और मिलने वाली है।
CG News : मंत्रियों का समर्थन
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि दोनों निगम किसानों के लिए नवाचार और योजनाओं में अहम भूमिका निभाएंगे। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने हनुमान जयंती पर आयोजन को शक्ति और सेवा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि धान खरीद से लेकर वनोपज तक सरकार के प्रयासों से कृषि क्षेत्र बढ़ा है। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संपत अग्रवाल और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। यह ऐलान छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलने वाला है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.