
CG News: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, ट्रेन से करते थे तस्करी, 6 आरोपी गिरफ्तार
CG News: बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह के सदस्य ट्रेन के माध्यम से ड्रग तस्करी करते थे। पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह ड्रग पार्टी ड्रग के नाम से भी कुख्यात है और युवाओं के बीच तेजी से फैल रही है।
CG News: पूछताछ जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और आपूर्तिकर्ताओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
CG News: ड्रग तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर
बिलासपुर पुलिस के मुताबिक, ड्रग तस्करों का यह नेटवर्क राज्यों की सीमाएं पार कर काम कर रहा था और ट्रेनों के ज़रिए मादक पदार्थों की आवाजाही कर रहा था। पुलिस ने पहले से ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी और पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।