CG News : मासूम की लाश फांसी पर लटकती मिली, पुलिस जांच में जुटी...
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के गोविंद नगर, सिरगिट्टी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर घूमने आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर के पोर्च में फांसी से लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : बता दें कि मृतक विवेक जो बेलगहना दालसागर का निवासी और मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा था, और चौथी कक्षा का छात्र था। वह अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर छुट्टियां बिताने आया था। घटना के समय बुआ घर पर मौजूद नहीं थीं और विवेक अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में उसका शव फांसी पर लटकते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना दी। शव को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग हैरान रह गए कि आखिर एक मासूम बच्चे के साथ ऐसा क्या हुआ होगा।
CG News ; इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या 10 साल का मासूम बच्चा सचमुच खुद से फांसी लगा सकता है? क्या यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है? मामले को और रहस्यमय बनाता है यह तथ्य कि मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन वे केवल रात में ही चालू किए जाते थे। दिन के समय की घटना होने के कारण कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है, जिससे जांच और भी जटिल हो गई है।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।






