
CG News : राइस मिल में भीषण आग, 6 फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों बाद पाया काबू, भारी नुकसान की आशंका
CG News : दुर्ग। जिले के मुरमुंदा क्षेत्र में स्थित श्री गंगा पैड़ी प्रोसेस राइस मिल में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने बारदाना और धान के विशाल भंडार को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र काले धुएं से ढक गया और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन मिल को बड़े आर्थिक नुकसान का अनुमान है।
CG News : आग पर काबू पाने में लगीं 6 दमकल गाड़ियां
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए स्थिति को काबू में लाने के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट से भी अतिरिक्त दमकल की मदद ली गई। अंततः कुल 6 दमकल गाड़ियों और अग्निशमन कर्मियों की कई घंटों की अथक कोशिशों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
CG News : मिल में हुआ भारी नुकसान
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आग मिल के एक हिस्से में अचानक भड़की, जिसने जल्दी ही वहां रखे बारदाना (बोरी) और धान के भंडारण को अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि धान और बारदाना दोनों अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं, इसलिए आग तेजी से फैली और दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि समय पर कार्रवाई के चलते आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया।
CG News : हादसे की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। जिला प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मिल प्रबंधन को आग से हुए नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।
CG News : इलाके में अफरा-तफरी
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घने धुएं और आग की लपटों को देखकर लोगों में भय का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सुरक्षा के मद्देनज़र भीड़ को हटाकर राहत और बचाव कार्य को सहज बनाया।