
CG News: भानपुरी-लोहंडीगुड़ा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत...
जगदलपुर : जगदलपुर के भानपुरी-लोहंडीगुड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक गंभीर रूप से घायल युवक को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बोलेरो में कुल 9 युवक सवार थे, जिनमें से सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक होली खेलकर नहाने जा रहे थे, तभी घोटिया चौकी क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।