
CG News: CRPF 150वीं बटालियन को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बेस्ट ऑपरेशन बेस अवॉर्ड...
CG News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के हिडमा के गांव पूर्वती में तैनात सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन को उनकी उत्कृष्ट कार्यक्षमता के लिए ‘बेस्ट फॉरवर्ड ऑपरेशन बेस (एफओबी)’ का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। यह सम्मान देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला को प्रदान किया।
CG News: इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ जवानों की सराहना करते हुए कहा कि देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया करना सीआरपीएफ के योगदान के बिना संभव नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा, और इसके लिए जवान लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और सफलताएं भी मिल रही हैं।
CG News: कभी जिस क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक था, वहां अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। पूर्वती गांव, जो कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा और देवा का गढ़ माना जाता था, वहां किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश तक संभव नहीं था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा स्वयं बाइक से इस गांव पहुंचे और वहां चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की और उनसे नक्सलियों का साथ छोड़कर सेना का समर्थन करने की अपील की।
CG News: सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों से अब इस इलाके में सुरक्षा शिविरों की स्थापना हो चुकी है और गांव के पास एक अस्पताल भी खोला गया है। यह सब इस ओर संकेत करता है कि अब हिडमा के खौफ का दौर खत्म हो रहा है और विकास व विश्वास का माहौल बन रहा है।