
CG News: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आवास पर होली मिलन समारोह...
चिरमिरी: CG News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास स्थान रतनपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर से भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
समारोह में रंग-गुलाल उड़ाते हुए सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, मेयर राम नरेश राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
CG News: कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक होली गीतों और हंसी-मजाक के साथ माहौल बेहद खुशनुमा हो गया। नेता और कार्यकर्ताओं ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया, वहीं मंत्री जायसवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास में सभी के सहयोग की बात कही।