
CG News: झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में भरा 100 प्रतिशत पानी, 27 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, महानदी तट के गांवों में अलर्ट...
CG News: धमतरी। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेशभर के जलाशय लबालब हो गया है। बालोद जिले के तांदुला, खरखरा, राजनांदगांव जिले के मोंगरा जलाशय के बाद बाद अब धमतरी जिले का गंगरेल बांध झलकने लगा है। मानसून में पहली बार 100% जलभराव हुआ है। फिलहाल 6 गेट से 27 हज़ार क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही महानदी के तटीय गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
CG News: बता दें कि जुलाई महीने से ही धमतरी जिले के बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हुई जो सितंबर तक छलकने की स्थिति में पहुंच गया। सितंबर के अंतिम सप्ताह में बांध 95 प्रतिशत भर चुका था। बीते चार दिनों से हुई बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर 3 प्रतिशत बढ़ा है। बांध में अभी 25 हज़ार क्यूसेक पानी की आवक है, जिसकी वजह से बांध से पानी छोड़ा जा रहा है।
CG News: गंगरेल डेम की क्षमता जानिए
धमतरी का रविशंकर सागर बांध (गंगरेल) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 32 टीएमसी वाले गंगरेल बांध का जल भराव 94 प्रतिशत तक पहुंच गया था। सप्ताहभर की बारिश और कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण 25 हजार क्यूसेक तक पहुंचने की आवक हो रही है। जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। धमतरी जिले के माडमसिल्ली, सोंढूर और दुधावा बांध भी लबालब भर गए हैं।