
CG News
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट पर लगातार बारिश ने हवाई सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश के कारण रनवे पर पानी भर जाने से दिल्ली-बिलासपुर की फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा। जिससे 40 से अधिक यात्रियों को परेशानी में डाल दिया, जिन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी या निजी साधनों से बिलासपुर पहुंचना पड़ा।
CG News : बता दें कि एलायंस एयर की फ्लाइट सुबह दिल्ली से जबलपुर के रास्ते बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी, जो सामान्य रूप से सुबह 11.10 बजे बिलासा एयरपोर्ट पर उतरती है। लेकिन बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण रनवे जलमग्न हो गया, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। नतीजतन, पायलट को विमान को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा।
CG News : दोपहर 12.10 बजे रायपुर में 40 से अधिक यात्रियों को उतारने के बाद फ्लाइट खाली ही दिल्ली वापस लौट गई। रायपुर में उतरे यात्रियों को बिलासपुर पहुंचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा, जबकि बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को निराशा हाथ लगी। कई यात्रियों ने विमानन कंपनी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने पर नाराजगी जताई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.