CG News : बलौदाबाजार। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बाहर अचानक गोली चल गई। हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय स्कूल के भीतर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम चल रहा था और कार्यक्रम में विधायक भी मौजूद थे। फायरिंग में एक छात्रा के पैर में गोली का छर्रा लग गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
CG News : जानकारी के मुताबिक खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। दोपहर करीब 3:30 बजे कुछ छात्राएं स्कूल परिसर से बाहर गुपचुप खाने के लिए निकली थीं। इसी दौरान गुपचुप विक्रेता के पास सामान खत्म होने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति से कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने अपने पास रखी दोनाली बंदूक से फायर कर दिया।
CG News : गोली चलने से निकला छर्रा पास में खड़ी एक छात्रा के पैर में जा लगा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को तुरंत जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
