
CG News: न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी...
कवर्धा: बस स्टैंड स्थित न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में जीएसटी टीम ने छापा मारा है। करीब 6 अफसरों की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में बिलिंग को लेकर जीएसटी टीम को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई।
जीएसटी विभाग की लोकल टीम ने रेस्टोरेंट के बही-खाते और बिलिंग सिस्टम की जांच की। टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की और वित्तीय दस्तावेजों को खंगाला। फिलहाल, टीम द्वारा रेस्टोरेंट में की गई अनियमितताओं से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह छापेमारी जीएसटी नियमों के पालन और टैक्स चोरी की संभावनाओं की जांच के तहत की गई है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।