CG News
CG News : रायपुर। रायपुर में वीर बाल दिवस के अवसर पर शौर्य, त्याग और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत भव्य आयोजन देखने को मिला। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित वीर बाल रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए और मरीन ड्राइव से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में 5 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेट्स उत्साह के साथ शामिल हुए, जिससे राजधानी में देशभक्ति का माहौल बन गया।
CG News : रैली के दौरान सिख परंपरा की वीरता को दर्शाती गतका कला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
CG News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 26 दिसंबर को मनाया जाने वाला वीर बाल दिवस, दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अद्वितीय बलिदान का स्मरण है। उन्होंने कहा कि मात्र 9 और 7 वर्ष की अल्पायु में साहिबजादों ने जिस अदम्य साहस, आस्था और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया, वह पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
CG News : सीएम साय ने कहा कि साहिबजादे किसी भी प्रलोभन या दबाव के आगे नहीं झुके और धर्म व सत्य की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर पंक्तियों “सवा लाख से एक लड़ाऊँ, चिड़ियन ते मैं बाज लड़ाऊँ…” का उल्लेख करते हुए कहा कि ये पंक्तियां आज भी हर भारतीय के भीतर साहस और संघर्ष की चेतना जागृत करती हैं। साधनों से अधिक संकल्प और हिम्मत ही विजय का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
CG News : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की पहल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे नई पीढ़ी में शौर्य, साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत हुई है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
CG News : इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, सिख समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






