
CG News : अवैध शराब कारोबार पर सरकार की सख्ती, तीन आबकारी अधिकारी निलंबित, छह को नोटिस
CG News : रायपुर : छत्तीसगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने राज्यभर में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब की भारी खेप पकड़े जाने के बाद संबंधित इलाकों के आबकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।
CG News : तीन अधिकारी निलंबित, छह को कारण बताओ नोटिस
इन कार्रवाइयों के तहत तीन सर्किल प्रभारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि छह वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। यह कदम राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत उठाया गया है, जिसके तहत अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
CG News : बलौदाबाजार में मध्यप्रदेश की शराब जब्त
राज्य स्तरीय उड़नदस्ते ने बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा में छापेमारी के दौरान मध्यप्रदेश की 104 पेटी विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को निलंबित कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह और सहायक अधिकारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
CG News : महासमुंद में मिला देशी-विदेशी शराब का जखीरा
3 मई को महासमुंद के बागबाहरा क्षेत्र में छापेमारी कर उड़नदस्ते ने 14 पेटी देशी शराब, 8 पेटी गोवा की शराब, 14 पेटी ओडिशा की बीयर और 13 नग विदेशी शराब जब्त की। वृत्त प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित किया गया, जबकि जिला अधिकारी निधिश कोष्ठी और मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
CG News : राजनांदगांव में मिली भारी मात्रा में शराब और नकली होलोग्राम
डोंगरगढ़ क्षेत्र के एक फार्म हाउस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 432 पेटी विदेशी शराब, सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल और 4,000 से अधिक होलोग्राम जब्त किए। वृत्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर और मंडल प्रभारी संदीप सहारे को नोटिस जारी किए गए हैं।
CG News : मुख्यमंत्री का सख्त संदेश: लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ कहा है कि राज्य में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “जो भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल होंगे, उन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है,” उन्होंने चेतावनी दी।
CG News : आबकारी विभाग को निर्देश: तत्काल कार्रवाई और नियमित जांच
आबकारी सचिव मुकेश बंसल और आयुक्त श्याम धावड़े ने सभी जिला और मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उड़नदस्तों की सक्रियता और निरीक्षण की आवृत्ति बढ़ाई गई है। विभाग ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई को प्राथमिकता में रखा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.