CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो “पैसा सौ गुना करने” का लालच देकर भोले-भाले लोगों से लाखों की ठगी करता था। गिरोह का संचालन एक महिला मंदा पासवान करती थी, जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर पूजा-पाठ के नाम पर लोगों को विश्वास में लेकर रकम ठग लेती थी। पुलगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नकद और एक सफेद अर्टिगा कार बरामद की गई है।
CG News : एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी रामकुमार जायसवाल, जो ड्राइवरी का काम करता है, आर्थिक तंगी के कारण जल्दी अमीर बनने का रास्ता खोज रहा था। इसी दौरान उसे एक परिचित राजू ने महाराष्ट्र निवासी छोटू से संपर्क कराया। छोटू ने दावा किया कि उसकी टीम ‘पूजा-पाठ’ करके पैसे को सौ गुना बढ़ा देती है। रामकुमार से संपर्क करने के बाद महिला आरोपी मंदा पासवान निवासी यवतमाल, महाराष्ट्र ने कहा कि वह 11 लाख को 11 करोड़ बना सकती है।
CG News : 1 नवंबर को वह अपने दो साथियों अमरदीप प्रहलाद और संजय विलास के साथ दुर्ग पहुंची और बस स्टैंड के पास ‘पूजा’ शुरू की। रामकुमार ने पूजा के लिए एक लाख रुपए नकद, चावल, आटा, नींबू और अन्य सामग्री दी। थोड़ी देर बाद मंदा ने सिंदूर मंगाया और जैसे ही वह लौटा, तीनों आरोपी कार सहित मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलगांव पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।
CG News : पूछताछ में पता चला कि गिरोह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। गिरफ्तारी के समय आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। फिलहाल तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और पुलिस गिरोह के अन्य नेटवर्क की जांच कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






