CG News : रायगढ़। जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 18 चक्का ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। इस कार्रवाई में लाखों रुपये की लकड़ी बरामद हुई है। मौके से एक आरोपी महेंद्र यादव 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। जब्त लकड़ी की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।
CG News : बता दें कि रायगढ़ वनमंडल की टीम को कुर्मापाली से गोर्रा मार्ग पर अवैध रूप से खैर और तेंदू की लकड़ी लदी सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने नहर के पास ट्रक को जब्त किया और आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो वाहन, जिसमें अन्य तस्कर सवार थे, मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन को भी जब्त कर डीपो भेज दिया गया। स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट हरियाणा का बताया गया है।
CG News : एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश दी गई थी और अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जब्त लकड़ी का घनमीटर मापने के बाद कुल मात्रा और मूल्य का सटीक आंकड़ा सामने आएगा। वन विभाग ने वाहनों के मालिकों की जानकारी के लिए आरटीओ को पत्र भी लिखा है। वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है और कहा जा रहा है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






