
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले में हसदेव नदी पर बने देवरी पिकनिक स्पॉट पर शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। घूमने आए पांच युवक-युवतियां नदी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक युवक और एक युवती की जान तो बचा ली, लेकिन तीन लोग अब भी लापता हैं।
CG News : बता दें कि यह घटना शाम लगभग 6 बजे की है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, नगर सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोर भी रेस्क्यू में जुटे हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। डूबने वालों में स्वर्णरेखा ठाकुर (जोरापुरा, सरकंडा), अंकुर ठाकुर (दयालबंद) और आशीष भोई (अशोकनगर, सरकंडा) शामिल हैं, जो अब तक लापता हैं।
CG News : वहीं लक्ष्मी शंकर सतनामी (अकलतरा) और मोनिका सिंह (तिफरा, बिलासपुर) को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रशासन ने रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रखने की तैयारी की है, ताकि लापता युवकों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।