
CG News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 9 लोग झुलसे, 6 की हालत नाजुक
CG News : सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ, जब शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप लिया और रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें 6 की हालत नाजुक है। घायलों को तत्काल रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
CG News : हादसा यमुना शंकर और उनकी पत्नी प्रमिला साहू के घर में हुआ, जो “प्रमिला ब्यूटी पार्लर” चलाती हैं। दंपती दुकान का सामान लेने सक्ती गए थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए उनके चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित निकाला, लेकिन आग तेजी से फैली और गैस सिलेंडर फट गया। धमाके से आसपास दहशत फैल गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रसोई की दीवारें ढह गईं, और फ्रिज, कूलर सहित कई सामान जलकर राख हो गए।
CG News : आग बुझाने की कोशिश में पड़ोसी पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल, जम्मूलाल पटेल और अन्य लोग आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल गाड़ी जांजगीर से बुलाई गई, लेकिन इसे पहुंचने में ढाई घंटे से ज्यादा समय लग गया। हादसे में साहू परिवार को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।