CG News: EOW ने कोर्ट में पेश किया 1500 पन्नों का चालान, कारोबारी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का चार्जशीट में नाम...
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कोर्ट में करीब 1500 पन्नों का चालान पेश किया है। इस चालान में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का भी नाम है। कस्टम मिलिंग में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई। जांच में पता चला है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते और जिनसे रुपए नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता।
CG News: बता दें कि कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई, इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं। वहीं अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है।
CG News: ईडी के खुलासे के बाद EOW ने कस्टम मिलिंग घोटाले में 29 जनवरी 2024 को पहली FIR दर्ज की थी, जिसमें रोशन चंद्राकर, प्रीतिका, रिटायर सीनियर IAS अनिल टुटेजा, एजाज ढेबर, सिद्धार्थ, रामगोपाल अग्रवाल के नाम शामिल हैं। EOW की जांच में पता चला कि कस्टम मिलिंग राशि मिलर्स को देने के नाम पर यह वसूली की गई है। 2020-21 से पहले कस्टम मिलिंग में प्रति क्विंटल 40 रुपए भुगतान होता था। मिलर्स की मांग पर कांग्रेस सरकार ने इसे 3 गुना बढ़ाया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






