
CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया नए विधानसभा भवन का निरीक्षण, दिवाली बाद नए विधानसभा भवन में शुरू होगी शिफ्टिंग
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का निरीक्षण किया। साथ ही लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भवन के सिविल काम पूरे हो चुके हैं। फिनिशिंग काम अंतिम चरण में हैं। दीपावली के बाद शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी।
CG News: राज्योत्सव पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए भवन का लोकार्पण करेंगे। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि 1 नवंबर को राज्य के निर्माण के 25 साल पूरे हो रहे हैं। बता दें, वर्ष 2000 में विधानसभा की शुरुआत राजकुमार कॉलेज में टेंट में हुई थी। अब 25 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा को खुद का भव्य भवन मिलने जा रहा है।