
CG News : भयानक आंधी में उड़ा देवरी-धरसींवा टोल प्लाजा, हाईवे पर जाम की लंबी कतारें, देखें वीडियो
CG News : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर ग्राम देवरी-धरसींवा के पास स्थित टोल प्लाजा इस तूफान की चपेट में आकर पूरी तरह से धराशायी हो गया।
CG News : तेज हवाओं और बारिश के साथ आए इस भयंकर तूफान में टोल प्लाजा का लोहे का शेड और कर्मचारियों के लिए बनाए गए बूथ पूरी तरह नष्ट हो गए। इस दौरान एक टाटा एस वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर और अन्य लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
CG News : पिछले कुछ दिनों से रायपुर क्षेत्र में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बना हुआ है, लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद आए इस तेज तूफान ने टोल प्लाजा की संरचना को तहस-नहस कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोहे की छत और बूथ तेज हवा में उड़कर सीधे सड़क पर गिर गए, जिससे NH-30 पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
CG News : हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धरसींवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
CG News : प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, टोल प्लाजा को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत में लंबा समय और काफी खर्च लग सकता है। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और नुकसान का आकलन कर रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों के लिए तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें और जरूरी सावधानी बरतें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.