CG News : डीएड शिक्षकों के लिए व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु ब्रिज कोर्स की मांग, टीचर्स एसोसिएशन ने उठाया मुद्दा
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने डीएड योग्यता धारी शिक्षकों के व्याख्याता पद पर पदोन्नति के लिए बीएड ब्रिज कोर्स प्रारंभ करने की मांग उठाई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र भेजकर इस विषय में कार्रवाई की मांग की है।
टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव और सचिव मनीष अवसरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षकों के व्याख्याता पद में पदोन्नति का प्रावधान है। इसके तहत डीएड या समकक्ष योग्यता रखने वाले शिक्षक भी पदोन्नति के पात्र हैं।

हालांकि, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद वर्तमान में केवल बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को ही व्याख्याता पद पर पदोन्नति मिल रही है। इससे हजारों डीएड योग्यताधारी वरिष्ठ शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो गए हैं।
टीचर्स एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई बागबाहरा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा दमयंती कौशिक, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चक्रधारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि छः माह के ब्रिज कोर्स का प्रावधान किया जाए। इसके तहत प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) में नियुक्त सभी डीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षक एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद व्याख्याता पद पर पदोन्नति प्रदान की जाए।
