CG News : गरियाबंद। जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां देवभोग कोर्ट में पदस्थ भृत्य कामता साहनी 47 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना नगर पंचायत क्षेत्र के चौपाटी बाजार के पास की बताई जा रही है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने कामता साहनी को फंदे पर झूलते देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई।
CG News : तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
CG News : सूत्रों के अनुसार, मृतक पिछले एक वर्ष से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था, जिससे अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या कार्यस्थल से दूरी और मानसिक दबाव के बीच कोई संबंध था। कोर्ट परिसर में पदस्थ अधिकारियों और सहकर्मियों ने बताया कि कामता साहनी लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान लग रहा था,
CG News : लेकिन उसने किसी से अपनी तकलीफ साझा नहीं की। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि भृत्य के आत्मघाती कदम के पीछे आर्थिक संकट, पारिवारिक विवाद या नौकरी से जुड़ा तनाव तो नहीं था।






