CG News
CG News: रायपुर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 38वीं वाहिनी में तैनात सिपाही जीडी मास्के अमोल माधवराव का बीमारी से निधन हो गया। नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान नरायणपुर (अदर) में ड्यूटी पर तैनात अमोल की तबीयत 8 नवंबर को अचानक बिगड़ी। कमांडेंट रोशन सिंह असवाल के प्रयासों से हेलीकॉप्टर से उन्हें रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल लाया गया। स्थिति स्थिर रहने के बावजूद 10 नवंबर सुबह 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

CG News: कैंप परिसर में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें कमांडेंट रोशन सिंह असवाल, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानचंद सहित अन्य अधिकारियों, अधीनस्थों व जवानों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत जवान के परिवारजन भी उपस्थित रहे। कमांडेंट ने उनके बल सेवा काल के कार्यों की सराहना की। बल की परंपरा के अनुसार पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद शव को पैतृक गांव खरजई (चालीसगांव, जळगांव, महाराष्ट्र) अंतिम संस्कार हेतु रवाना किया गया। आईटीबीपी परिवार ने वीर जवान को भावपूर्ण विदाई दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






