CG News : घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक दुरुपयोग पकड़ा गया, ढाबों पर बड़ी कार्रवाई...
CG News : बिलासपुर। जिला प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पेंड्राडीह बायपास के पास स्थित ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश और एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग, एनएचआई और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दो ढाबा संचालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
CG News : बता दें कि छापे में सीजी 10 ढाबा के संचालक राकेश शर्मा के पास 4 घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग में पाए गए, जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया। इसी तरह राज भोजनालय के संचालक कृष्ण कुमार कौशिक भी 4 घरेलू सिलेंडरों का गलत इस्तेमाल करते पकड़े गए और उनके सिलेंडर भी जप्त किए गए।

CG News : दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अभियान में नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक शैलेश गढ़वाल, फूड इंस्पेक्टर मंगेश कांत, एनएचआई के अधिकारी-कर्मचारी और हल्का पटवारी मौजूद रहे।






