CG News
CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नए साल के मौके पर 1 जनवरी को प्रदेश सभी आला अफसरों से न्यू ईयर संवाद करेंगे। इसमें मुख्य सचिव विकास शील समेत, एसीएस पीएस और सचिवों के साथ सभी विभागाध्यक्षों को आमंत्रित किया है। विभागाध्यक्षों को पहली बार आमंत्रित किया गया है।
CG News: पूर्वाह्न 11.30 बजे से यह कार्यक्रम सीएम आफिस के उपर पांचवें माले के सभागार में आयोजित इस बैठक में साय सरकार के तीसरे वर्ष के लिए शासन की प्राथमिकताओं, भावी योजनाओं तथा सुशासन से संबंधित योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके आधार पर सीएम,एक सालाना संकल्प (रेजूलूशन) जारी कर सकते हैं।
CG News: बता दें कि साल 2024 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ई आफिस और बायोमेट्रिक अटेंडेंस की घोषणा की थी। इस बार यह रेजूलूशन इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि भाजपा सरकार दो साल बाद चुनाव में जाने वाली है। इस लिहाज से बैठक अहम मानी जा रही है।

