
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर के महानदी भवन मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टरों और संभाग आयुक्तों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। सीएम ने राजस्व मामलों में देरी पर सख्त नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “पेशी पर पेशी” का दौर अब खत्म होना चाहिए। सभी प्रकरणों का निपटारा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाए।
CG News : जनता को न हो परेशानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार पेशी पर बुलाने से हितग्राहियों को आर्थिक नुकसान और समय की बर्बादी होती है, जिससे सरकारी तंत्र के प्रति लोगों का विश्वास कम होता है। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि पेशियों की संख्या कम करें और राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, त्रुटि सुधार, भू-अर्जन, सीमांकन और डायवर्सन जैसे मामलों की जिलेवार समीक्षा करते हुए सीएम ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
CG News : ई-कोर्ट में दर्ज हों सभी मामले
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने का निर्देश दिया, ताकि उनकी निगरानी और ट्रैकिंग आसान हो। साथ ही, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण और त्रुटि सुधार के लिए तहसील स्तर पर पटवारियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाने को कहा गया।
CG News : राष्ट्रीय राजमार्गों और बस्तर में विकास पर जोर
सीएम साय ने राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतमाला परियोजना से जुड़े भू-अर्जन और मुआवजा वितरण के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। खासकर बस्तर संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सड़क, रेल और मोबाइल टावर जैसी परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन और मुआवजा वितरण को प्राथमिकता देने को कहा गया। उन्होंने इन क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों को तेज करने पर जोर दिया।
CG News : पारदर्शिता और जवाबदेही पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक प्रकरण का निपटारा समय पर और निष्पक्ष ढंग से होना चाहिए।
CG News : किसान पंजीयन और डिजिटल फसल सर्वे में तेजी
सीएम ने किसान पंजीयन प्रक्रिया को तेज करने और सभी पात्र किसानों का पंजीकरण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल फसल सर्वे को गंभीरता से लेने और समय पर पूरा करने की हिदायत दी।
CG News : रजत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा
छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए 15 अगस्त से शुरू हुए रजत महोत्सव को 25 सप्ताह तक मनाया जाएगा। सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि इस महोत्सव को जनभागीदारी का उत्सव बनाएं और आयोजनों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करें। इसके अलावा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित होगा, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप और राजस्व कैंप जैसे जनसेवा कार्यक्रम होंगे।
CG News : समीक्षा बैठक में प्रमुख अधिकारी मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, वित्त सचिव मुकेश बंसल, पीसीसीएफ सुनील मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले, और संस्कृति विभाग के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.