
CG News : सीएम विष्णु देव साय ने किया संकल्प पत्र जारी.....
चिरमिरी : CG News : सीएम विष्णु देव साय ने किया संकल्प पत्र जारी । चिरमिरी विकास के लिए भाजपा ने किया संकल्प पत्र जारी । सीएम कर रहे सभा को संबोधित । भाजपा प्रत्याशी राम नरेश राय के पक्ष में वोट करने किया अपील ।
CG News : चिरमिरी में चुनावी माहौल गरमा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज चिरमिरी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए
पार्टी प्रत्याशी राम नरेश राय के पक्ष में वोट करने की अपील की।विकास का वादासीएम साय ने संकल्प पत्र में चिरमिरी के विकास के लिए कई वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चिरमिरी को एक विकसित और समृद्ध शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा किया।राम नरेश राय को जिताने की अपीलसीएम साय ने जनता से भाजपा प्रत्याशी राम नरेश राय को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे एक अनुभवी और कर्मठ नेता हैं।
उन्होंने कहा कि राम नरेश राय चिरमिरी के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।सीएम साय ने चिरमिरी की जनता को भाजपा पर विश्वास रखने और विकास के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चिरमिरी को एक आदर्श शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।