
CG News : कलश यात्रा में सीएम साय की पत्नी भी हुई शामिल, मयाली में महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन...
CG News : जशपुर। विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के सान्निध्य में जशपुर जिले के कुनकुरी मयाली में महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक चलने वाली इस कथा में देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों को शिव महिमा से रूबरू कराएंगे। इस पावन अवसर की शुरुआत कुनकुरी विकासखंड के बेल जोड़ा नदी से मयाली कथा स्थल तक निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
CG News : इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय भी शामिल हुईं और उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर भगवान शिव की आराधना की। कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। मधेश्वर पहाड़ की तलहटी में चल रहे इस अनूठे आयोजन को देखने और कथा सुनने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भक्ति का अद्भुत माहौल बन गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.