
CG News : सीएम साय का बलौदा बाजार दौरा, मनोविकास केंद्र का निरीक्षण और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल...
बलौदा बाजार। CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक दिवसीय दौरे पर बलौदा बाजार जिले पहुंचे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की। दोपहर करीब 3 बजे सीएम ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर जिला मुख्यालय स्थित मनोविकास केंद्र का निरीक्षण किया।
CG News : मनोविकास केंद्र का दौरा और बच्चों से मुलाकात
मुख्यमंत्री ने केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। उन्होंने मनोविकास केंद्र की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह केंद्र उन बच्चों के लिए कार्यरत है जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्ण विकसित नहीं हुए हैं और जिनका निशुल्क इलाज एवं देखभाल की जा रही है।
बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा स्थापित यह प्रदेश का पहला ऐसा केंद्र है, जहां 40 बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और रहने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए कलेक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
CG News : सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
इसके बाद मुख्यमंत्री गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए, जहां 44 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने राज्य सरकार की योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 50-50 हजार रुपए का पारितोषिक भी प्रदान किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक तुलेश्वर मरकाम, पालिखार सहित आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को समाज की एकता और विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.