
CG News: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे सीएम साय, अमित शाह से मुलाकात में बस्तर के विकास पर होगी चर्चा...
CG News: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक का रुख किया है। इस बैठक में वे बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन, सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और समग्र विकास पर चर्चा करेंगे। साथ ही बस्तर को देश का प्रमुख पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
CG News: मुख्यमंत्री की सुरक्षा और विकास पर अहम बातचीत
मुख्यमंत्री डॉ. विष्णुदेव साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सहयोग की बात करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य गृह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे।
CG News: बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार
मुख्यमंत्री साय ने बस्तर को एक प्रमुख ईको-टूरिज्म और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को बैठक में प्रस्तुत किया। बस्तर की अनोखी प्रकृति, जनजातीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से साहसिक पर्यटन, होम-स्टे मॉडल और पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
CG News: बस्तर को एक नए आयाम पर ले जाने के प्रयास
यह बैठक बस्तर को न सिर्फ एक पर्यटन स्थल के रूप में बल्कि विकास के नए रास्तों पर ले जाने का बड़ा कदम साबित हो सकती है।
2 thoughts on “CG News: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे सीएम साय, अमित शाह से मुलाकात में बस्तर के विकास पर होगी चर्चा…”