CG News: बगिया में दिवाली मनाएंगे सीएम विष्णुदेव साय, आज सोहरई करमा महोत्सव में होंगे शामिल
CG News : रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में खेलों के महाकुंभ बस्तर ओलंपिक 2025 का संभाग स्तरीय शुभारंभ गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में धूमधाम से हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जबकि ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पद्मश्री मैरी कॉम ने खिलाड़ियों का जोश दोगुना कर दिया। इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक ऐलान किया, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़, सिल्वर पर 3 करोड़ और ब्रॉन्ज पर 2 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा, “बस्तर के ये युवा भविष्य के ओलंपिक चैंपियन हैं। सरकार हर कदम पर आपके साथ है – आप आगे बढ़ें, हम आपको बेहतर प्रशिक्षण और अवसर देंगे।”
CG News : बस्तर ओलंपिक में इस बार 3,500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें नुवाबाट के प्रतिभागी और आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल हैं। सीएम ने खुशी जताते हुए कहा, “नुवाबाट के खिलाड़ियों का यहां होना सबसे बड़ा संदेश है कि बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। बेटियों की बड़ी संख्या में भागीदारी महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल है।” मैरी कॉम ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “मैं एक गरीब परिवार से हूं, लेकिन मेहनत ने मुझे ओलंपिक तक पहुंचाया। बस्तर के ट्राइबल युवा मुझसे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं – बस हिम्मत और लगन रखो, आप दुनिया में नाम रोशन करोगे।”
CG News : कार्यक्रम में मशाल पूवर्ती (सुकमा) के कबड्डी खिलाड़ी विजय डोडी और ओरछा (नारायणपुर) की खो-खो खिलाड़ी सलोनी कवाची ने थामी, जिसे देखकर हजारों दर्शक तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाने लगे। आतिशबाजी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मार्चपास्ट ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस साल बस्तर ओलंपिक में रिकॉर्ड 3.92 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया, जिनमें 2.27 लाख बेटियां हैं। सीएम ने वादा किया कि बस्तर में खेल अधोसंरचना को और मजबूत किया जाएगा, ताकि गांव-गांव की प्रतिभा निखर सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






