
CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण में पास्टर और ईसाई समुदाय के कुछ लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को राजधानी रायपुर में संयुक्त ईसाई समाज ने रैली निकाली। इस दौरान चर्च और ईसाई समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
CG News: समाज के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चर्चों पर हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ी है। इसके अलावा, कई ईसाई परिवारों और पास्टरों के खिलाफ धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह कार्रवाई समुदाय को डराने और सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है।
CG News: फर्जी FIR वापस लेने की मांग
रैली की अगुवाई कर रहे ईसाई समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि धर्मांतरण के नाम पर दर्ज सभी फर्जी केसों को तुरंत वापस लिया जाए और चर्च पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
CG News: प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की। ईसाई समुदाय के पास्टर ने कहा कि देश का संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता देता है, लेकिन हाल के मामलों से यह अधिकार खतरे में पड़ता दिख रहा है। और इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ईसाई समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.